पुलिस टीम ने शारदा बैराज बनबसा में 30 हजार की प्रतिबंधित नेपाल मार्का सिगरेट के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के शारदा बैराज बनबसा में पुलिस टीम ने बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को दबोचा। जिसके कब्जे से प्रतिबंधित नेपाल मार्का सिगरेट खुकरी ब्रांड की 500 डिब्बी बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताई जा रही है। अभियुक्त को मय प्रतिबंधित सिगरेट के साथ कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।
शारदा बैराज चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर प्रतिबन्धित सामान की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी अभियान के तहत बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे चौकी शारदा बैराज पर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त इकरार उर्फ बिन्ना पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम गुदमी गढ़ीगोठ थाना बनबसा जिला चंपावत को संदेह के आधार पर रोका, जिसके कब्जे से प्रतिबन्धित नेपाल निर्मित सिगरेट खुकरी ब्रांड 500 डिब्बी बरामद की गई। जिसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए आंकी जा रही है। अभियुक्त को प्रतिबंधित सिगरेट सहित सीमा पर स्थित कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम मे उ0नि0 अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी शारदा बैराज, हे0का0 एजाज अहमद, हे0का0 परमजीत सिंह और देवेन्द्र गोस्वामी मौजूद रहे ।