पुलिस टीम नें बनबसा में चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, उपयुक्त धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा की एक दूकान से चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस नें दो दिनों के भीतर ही चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया अभियुक्त यूपी के जिला शाहजहांपुर का बताया जा रहा है, जो वर्तमान में बनबसा के मीना बाजार वार्ड नं 04 में निवासरत बताया जा रहा है। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से शनिवार की शाम लगभग पांच बजे प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शनिवार को उप निरीक्षक दिलबर सिंह भंडारी पुलिस टीम के साथ रेलवे गोदाम भजनपुर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था तथा संदिग्ध व्यक्तियों से इंक्वारी ड्यूटी में थे। दौराने चेकिंग पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति घबराकर भागने लगा । शक होने पर पुलिस टीम द्वारा संधिग्ध व्यक्ति को पकड़कर चेक किया गया तो उसके कब्जे से एक प्रेस तथा एक मिक्सी बरामद की गई। बरामद माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह सामान मोहम्मद अखलाक पुत्र श्री बाबू हसन निवासी इस्लामनगर खटीमा की बनबसा रेलवे फाटक स्थित बर्तनो की दुकान से चोरी किया गया है। जिसे वह आज बेचने जा रहा था।
इस मामले में दुकानदार मोहम्मद अखलाक नें थाने में पहुंचकर चोरी के सामान की तस्दीक करते हुए बताया यह सामान पांच दिसंबर की रात उनकी दूकान से चोरी हुआ है । जिसके पश्चात अभियुक्त 29 वर्षीय रवि उर्फ गण्ठा पुत्र स्व0 श्री कृष्ण पाल, निवासी ग्राम बिरिया, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी वार्ड नंबर 4 मीना बाजार बनबसा जिला चम्पावत के विरुद्ध उपयुक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रहीं है।