राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर के प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन।
टनकपुर (चम्पावत)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टनकपुर के प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का रविवार को समापन हों गया । प्रारंभिक शिक्षा वर्ग के समापन में मुख्य वक्ता चंपावत जिलें के सह जिला संघ चालक जगदीश चंद्र जोशी रहे, जिन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन के बारे में बताया। उन्होंने कहा संघ संस्कार की संजीवनी है। नगर के संघ चालक डॉ देवी दत्त जोशी ने संघ शताब्दी वर्ष के बारे में स्वयंसेवकों को बताते हुए कहा सभी स्वयंसेवक यहां से अपने साथ संस्कारों को लेकर जाएंगे।
टनकपुर के नगर कार्यवाह जगदीश बोहरा ने बताया कि वर्ग का सफल समापन हुआ। समापन सत्र के दौरान सभी स्वयंसेवक खुश नजर आ रहे थे। समापन सत्र में टनकपुर नगर के नगर संघचालक डॉ देवी दत्त जोशी, प्रियंक, वर्ग के मुख्य शिक्षक मनीष कॉलोनी, सह मुख्य शिक्षक ललित, नगर प्रचारक अनिकेत, गण शिक्षक में समीर, दिवाकर परिहार, हर्षवर्धन, आर के यादव आदि रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में मनीष, नितिन मंगला, पूरन महरा, सौरभ, नितिन, कैलाश, राजेश, बद्री, सुंदर आदि मौजूद रहे।


