टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक किये जाने हेतु टनकपुर में किया जा रहा है मिनी मैराथन का आयोजन।
नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी चम्पावत तथा अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा किया गया मैराथऩ टी-शर्ट को लॉन्च।
स्पोर्टस स्टेडियम टनकपुर से बूम तक 02 आयु वर्गों में किया जायेगा मिनी मैराथन का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत के युवाओं/स्थानीय लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से बचाये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत जनपद चम्पावत में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 07 फरवरी को स्पोर्टस स्टेडियम टनकपुर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
गुरूवार को नवनीत पाण्डेय, जिलाधिकारी चम्पावत तथा अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार तथा नशे से बचाव सम्बन्धी टी-शर्ट को लॉन्च कर अधिक से अधिक युवाओ को उक्त मिनी मैराथन में प्रतिभाग करने की अपील की गयी । मिनी मैराथन दो आयु वर्गो में आयोजित की जाएगी । प्रथम- अंडर 14 बालक /बालिका तथा द्वितीय- ओपन वर्ग की बालक बालिका । यह मिनी मैराधन सुबह 8:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित की जाएगी। मिनी मैराधन में प्रतिभाग़ करने वाले बच्चे अपने साथ अपना आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र अवश्य लाएं । दौड़ स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होकर बूम मंदिर के पास समाप्त होगी ।
जिसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रतिभाग करने की जिला प्रशासन नें अपील की हैं।