टनकपुर मे राफ्टिंग एसोसिएशन का हुआ गठन, दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष और मनोहर सिंह बने महासचिव, टीआरसी मे किया गया पौध रोपित।

खबर शेयर करें -

टनकपुर मे राफ्टिंग एसोसिएशन का हुआ गठन, दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष और मनोहर सिंह बने महासचिव, टीआरसी मे किया गया पौध रोपित।

टनकपुर (चम्पावत) कुमाऊं में पहली बार राफ्टिंग एसोसिएशन का गठन किया गया। टनकपुर मे काली एक्सपीडिशन एडवेंचर, चंपावत टाइगर, राफ्टिंग वाले भैया, स्नो ट्राउट एडवेंचर, हिमानी एडवेंचर, लाइफ इज एडवेंचर कंपनियों ने मिलकर कुमाऊं राफ्टिंग एसोसिएशन का गठन किया । जिसमें कुमाऊं में कार्य करने वाली राफ्टिंग कंपनियों के मालिक व रिवर गाइड सहायको ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी को अध्यक्ष बनाया गया। मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव व विनोद धामी को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र गढ़कोटी, विनय अरोड़ा उर्फ़ मोनी बाबा बनाये गए। उपाध्यक्ष अभिषेक गढ़कोटी, रवि मनोहर, संगठन सचिव दीपांशु खुल्वे व प्रेम चन्द्र को बनाया गया । इसके अलावा 16 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि एसोसिएशन का पंजीकरण कर जल्द इसका विस्तार किया जाएगा। साथ ही नए राफ्टिंग स्थलों का चयन कर इनको प्रशिक्षण कार्यक्रम व पर्यटकों से जोड़ा जाएगा । मनोहर सिंह ऐरी ने कहा कि कुमाऊं में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है। कई नदियों को खोला जाना अभी बाकी है। विनय अरोड़ा ने कहा कि टनकपुर में राफ्टिंग विकसित की जा रही है। राजेंद्र गढ़कोटी ने कहा कि संगठन को मजबूत कर राफ्टिंग कंपनियों को जोड़ा जा रहा है। बिनोद धामी ने कहा कि एसोसिएशन को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा।

वही दूसरी ओर अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी की पहल पर पौधरोपण अभियान से एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जोड़ते हुए पौधरोपण अभियान के 419 वें दिन एक पौधा धरती मां के नाम अभियान के तहत शारदा पर्यटक आवास गृह परिसर टनकपुर में रोपित किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page