ताबड़तोड़ छापेमारी – शारदा रेंज की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के गिल्टा, फर्राटा, गुलिया चिप्स व अन्य अवैध सामग्री बरामद।
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा रेंज अंतर्गत वन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा उप प्रभाग के निर्देशन में शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीमों ने जगह-जगह छापेमारी की।कार्रवाई के दौरान टनकपुर स्थित शारदा घाट, जो भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आता है, से भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के गिल्टा, फर्राटा, गुलिया चिप्स व अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई। बरामद माल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने इस अभियान के बाद सभी टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त माल के श्रोत एवं स्टॉक की पड़ताल हेतु लगातार छापेमारी जारी है।











