रेलवे विभाग ने टनकपुर के वार्ड नं 04 के मछली गली व सड़क किनारे के दुकानों, मकानों मे किये नोटिस चस्पा, मचा हड़कंप, वार्ड सभासद वकील अंसारी ने नोटिस मसले पर रेलवे अधिकारियो से की तीखी बहस, बगले झाँकने लगी नोटिस चस्पा करने वाली टीम।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर मे एक बार फिर रेलवे अतिक्रमण का जिन्न बाहर आ गया है। रेलवे की टीम ने आज टनकपुर के वार्ड नं चार मे नोटिस चस्पा किये। जिसमे एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान वार्ड सभासद से उनकी तीखी नोक झोक भी हुई। सभासद वकील अंसारी ने बताया रेलवे द्वारा लगाए गए अतिक्रमण नोटिस मे किसी भी अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है।