सड़को मे आवारा घूम रहे गौवंशीय बन रहे हैं दुर्घटनाओं का कारण, बजरंग दल ने गौशाला बनाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। सड़को पर आवारा गौवंशीयो की संख्या लगातार बढ़ने से दुर्घटनाओं की संख्या मे भी इजाफा होने लगा हैं। टनकपुर से लेकर बनबसा तक सैकड़ो गौवंशीय सड़को मे बैठे या विचरण करते रहते हैं। जो दुर्घटनाओ का सबब बन रहे हैं। जिनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक पवन मेहता के नेतृत्व मे एसडीएम को ज्ञापन सौप कर गौशाला निर्माण की मांग की हैं।
उन्होंने बताया हाईवे मे जानवरो की बढ़ती संख्या से दुर्घटनाएं होना और जानवरों को चोट लगना या उनकी मृत्यु होना भी एक समस्या बन गया है। इसके चलते गौशाला का निर्माण किया जाये और जानवरो को रेडियम बेल्ट पहनाई जाये, तथा टैग लगी हुए जानवर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी। इसके साथ ही गौशाला बनाये जाने की भी गुहार लगायी गयी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
इस दौरान जिला संयोजक पवन मेहता, प्रखंड संयोजक शुभम, प्रखंड सहसंयोजक जीत ध्रुव, मोहन, अनूप, अमन, सौरभ, नितेश, हेमंत, सत्यम, कौशल, कमल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।











