बनबसा आर्मी परिसर में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया दूसरे दिन भी जारी, 1500 अभ्यर्थियों नें दौड़ में आजमाई किस्मत।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा आर्मी परिसर में आयोजित भर्ती रैली के दूसरे चरण के दूसरे दिन पिथौरागढ़ और चम्पावत के 1500 अभ्यर्थियों नें दौड़ में अपनी किस्मत आजमाई। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरान्त अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच की गयीं। इस आशय की जानकारी सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे सूचना विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बनबसा आर्मी परिसर में भर्ती रैली के दूसरे चरण में 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन हो रहा है। अग्निवीर की जीडी केटेगिरी की रैली में कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले की शेष तहसीलों तथा चंपावत जिले की सभी तहसीलों के लगभग 1500 अभ्यर्थियों को किस्मत आजमाने का मौका मिला। सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे ने बताया की सुबह दौड़ हुई। दौड़ मे सफल हुए अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा हुई। दौड़ के पश्चात पास अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई।