टनकपुर की शारदा नदी के तेज बहाव मे डूब रहे यूपी के तीर्थ यात्री को बचाव दल ने सुरक्षित नदी से निकाल कर परिजनों के किया सुपुर्द।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को शारदा घाट टनकपुर में स्नान करते समय मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी गांव सरोजी कासगंज बरेली उत्तर प्रदेश जो तेज बहाव में बह रहा था। जिसे बचाव दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बचा लिया गया व उसके परिवार सुपुर्द किया गया।
बचाव दल मे ए0 पी 0सी0 सरस्वती जोसाल, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल गोकुल सिंह और गोताखोर रविन्द्र कुमार पहलवान मौजूद रहे।