खटीमा – केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में द्वितीय हिन्दी पत्रकारिता सम्मान समारोह संपन, जिला उधम सिंह नगर व चंपावत के पत्रकारों का किया गया सम्मान, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के द्वारा किया गया आयोजन।
खटीमा (उधमसिंहनगर)। शुक्रवार को KITM कॉलेज में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खटीमा, मझोला, नानकमत्ता, पीलीभीत एवं टनकपुर क्षेत्र के 25 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार खड़क सिंह गैड़ा, बाबूलाल यादव, हरीश मेहरा, धीरेन्द्र मोहन गौड़ एवं दीपक फुलेरा विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे। सभी अतिथियों ने पत्रकारिता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और विद्यार्थियों को पत्रकारिता के मूल्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी मंच संचालन किया जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राएं बतौर एंकर कुमुद गुप्ता व रिया दुबे रहे, प्रश्नोत्तर सत्र, एवं कविता पाठ प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक और प्रभावशाली बनाया। KITM कॉलेज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल हिंदी पत्रकारिता की महत्वता को बढ़ाता है, बल्कि आने वाले पत्रकारों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बनता है।
कार्यक्रम में होटल मैनेजमेंट विभाग से विभागाध्यक्ष गजेंद्र कन्याल, कॉलेज ऑफ आईटी एंड साइंस के विभागाध्यक्ष तथा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट विभाग से आस्था मिश्रा ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में सूरज गुसाई, अनीस अहमद, अरविंद कुमार, दिनेश खर्कवाल, डॉ उत्तम, इश्तियाक अहमद, गोरखनाथ, गुरदीप सिंह, हरेंद्र प्रसाद, विनीत राणा, हीरा चंद राजपूत, मुस्तकीम मालिक, एस के रॉय, सुनील सैनी, केदार सोनकर, खड़क सिंह गैड़ा, परविंदर सिंह पम्मी आदि पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट व निदेशक ज्योति बिष्ट ने भी बधाई प्रेषित की तथा सभी पत्रकारों की सहभागिता के लिए धन्यवाद संदेश प्रेषित किया और हर वर्ष इस कार्यक्रम को ऐसे ही आयोजित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में सम्मान पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे कॉलेज के स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।
कार्यक्रम में सूरज भट्ट, राखी गुप्ता, प्रभात राणा, बिट्टू राणा, अश्वनी कुशवाहा, दिव्यांशु चौधरी, हिमांशु भट्ट, अखिल भट्ट, प्रीति राणा, मनीष कापड़ी, ललिता बिष्ट के अलावा सभी संकाय सदस्य एवं स्टॉफ मौजूद रहे।