कैलाश मानसरोवर की यात्रा का दूसरा दल मंगलवार को पहुंचेगा टनकपुर, 48 शिवभक्त होंगे मौजूद, टीआरसी में होगा जोरदार स्वागत, बुधवार को शिव भक्त महादेव के दरबार के लिए करेंगे प्रस्थान।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को कैलाश मानसरोवर का 48 सदस्यीय दूसरा दल टनकपुर पहुँच रहा है, जिसके स्वागत के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम के शारदा पर्यटक आवास गृह में तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रहीं है। इस आशय की जानकारी पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार से सोमवार की शाम प्राप्त हुई।
प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया मंगलवार को कैलाश मान सरोवर यात्रा का दूसरा बैज टीआरसी टनकपुर पहुँच रहा है, जिसमें 48 शिव भक्त मौजूद है। कैलाश यात्रियों के दल में 34 पुरुष और 14 महिलाये है। उन्होंनें बताया कैलाश मानसरोवर यात्रा में आंध्रप्रदेश से 03, आसाम से 01, दिल्ली से 05, गुजरात से 06, झारखण्ड से 01, कर्नाटक से 06, मध्यप्रदेश से 02, महाराष्ट्र से 04, पंजाब से 02 राजस्थान से 05, तमिलनाडु से 03, उत्तर प्रदेश से 04 और पश्चिम बंगाल से 04 शिवभक्त पहुँच रहें है। उन्होंनें कहा 28 वर्ष के युवाओं से लेकर 69 वर्ष तक के यात्री इस दल में शामिल है। जिनके स्वागत की तैयारिया की जा रहीं है। बुधवार को सभी कैलाश यात्रियों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए विदा किया जाएगा।