गोष्ठी – विश्व वन्य जीव दिवस व वनाग्नि सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण को लेकर किया गया गोष्ठी का आयोजन।

खबर शेयर करें -

विश्व वन्य जीव दिवस व वनाग्नि सुरक्षा एवं मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण को लेकर किया गया गोष्ठी का आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को छीनी अनुभाग, दोगाड़ी रेंज, चंपावत वन प्रभाग, चंपावत अंतर्गत ग्राम आमबाग, टनकपुर में विश्व वन्य जीव दिवस थीम के अंतर्गत वन्यजीव संरक्षण वित्त: लोगों और ग्रह में निवेश के निमित्त रमेश चंद्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी (दोगाड़ी रेंज) द्वारा ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को वन व वन्यजीवों के संरक्षण उनके प्राकृतिक वासस्थलो की रक्षा और उनके अस्तित्व को बचाने, जैव विविधता, पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इसके अलावा वनाग्नि सुरक्षा हेतु पारस्परिक रूप से सहयोग हेतु अपील की गई व ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।

इस दौरान रमेश चंद्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी दोगाड़ी रेंज, चंद्रशेखर सकलानी वन दरोगा, बसंती देवी वन आरक्षी, रवि कुमार वन आरक्षी, जीवन कुमार वन आरक्षी, पंकज वन आरक्षी, प्रकाश चंद्र भट्ट ग्रामीण, संजय ग्रामीण और छात्र अजीत कुमार यादव, रिया, प्रिया, मनीष पाण्डे, शानू अहमद, श्रमिक मोहम्मद उमर, फायर वाचर रोहित नाथ एवं वाहन चालक संदीप जोशी मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page