चौकसी – भारत-नेपाल सीमा पर हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज एवं एसएसबी का विशेष संयुक्त अभियान, संवेदनशील क्षेत्रो का किया जा रहा है निरीक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने और सीमा से सटे वनों के संरक्षण तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हल्द्वानी वन प्रभाग की शारदा रेंज के कार्मिकों और सशस्त्र सीमा बल की टीमों ने संयुक्त गश्त अभियान चलाया। वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज सुनील शर्मा द्वारा बताया गया कि इस अभियान का लक्ष्य सीमा पार होने वाली अवैध गतिविधियों, लकड़ी और जडीबूटी की तस्करी इत्यादी अपराधों पर अंकुश लगाना है। संयुक्त गश्त के दौरान दोनों विभागों की टीमों ने नेपाल सीमा से लगे संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण किया। टीमों द्वारा चौकियों और सीमा मार्गों पर विशेष निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अभियान के अंतर्गत सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क एवं जागरूक रहने की अपील की गयी।