रामलीला के मंचन का शुभारम्भ – नवरात्रि के पहले दिन से टनकपुर में रामलीला मंचन का शुभारंभ, पहले दिन दिखाया गया नारद मोह का प्रसंग।
टनकपुर। नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होते ही टनकपुर का रामलीला मैदान धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों में रंग गया है। नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ नवरात्रि के प्रथम दिन धूमधाम के साथ हुआ। पहले दिन मंच पर नारद मोह की लीला का सुंदर और प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
मंचन में दिखाया गया कि किस प्रकार नारद मुनि को अपने तप, ज्ञान और शक्तियों का अहंकार हो जाता है। भगवान विष्णु उनके अभिमान को दूर करने और उन्हें विनम्रता का पाठ पढ़ाने के लिए मोहिनी स्वरूप की लीला रचते हैं। इस प्रसंग के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि चाहे कितना भी बड़ा ज्ञान या शक्ति क्यों न हो, यदि उसमें अहंकार आ जाए तो उसका मूल्य शून्य हो जाता है।
रामलीला के कलाकारों ने अपने अभिनय, संवाद और भाव-भंगिमा से इस धार्मिक कथा को जीवंत कर दिया। मंचन के दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कथा में डूबते चले गए। लीला के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं और दर्शकों ने कलाकारों की जमकर सराहना की और आयोजन समिति की प्रशंसा की कि वे इस प्रकार की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रख रहे हैं।
रामलीला मैदान में मंचन को देखने के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इससे पूर्व नैनीताल बैंक की टनकपुर शाखा के प्रबंधक आलोक सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और भगवान की आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।
इस दौरान इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संरक्षक संजय अग्रवाल, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, मौजूद रहे।