तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की मुहिम ला रही है रंग – जिए पहाड़ समिति ने पुस्तकालय अभियान में पूरी की सिल्वर जुबली, चम्पावत जिले के माँ वाराही धाम में 25 वीं पुस्तकालय की करी स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियो में लगे छात्रों को मिलेगा लाभ।

खबर शेयर करें -

तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की मुहिम ला रही है रंग – जिए पहाड़ समिति ने पुस्तकालय अभियान में पूरी की सिल्वर जुबली, चम्पावत जिले के माँ वाराही धाम में 25 वीं पुस्तकालय की करी स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियो में लगे छात्रों को मिलेगा लाभ।

चम्पावत। मां वाराही धाम देवीधुरा में जिये पहाड़ समिति ने 25 वें नागरिक पुस्तकालय की स्थापना की। पुस्तकालय शुभारंभ की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता राजेश बिष्ट और अनिल चौधरी पिंकी जिला समन्वयक जिये पहाड़ समिति नें संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा अतिथियों के सानिध्य में स्कूली बच्चों ने दीप जलाकर किया। जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने बताया कि माँ वाराही धाम में जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय देवीधुरा, चंपावत जिले का 19 वां तथा समिति द्वारा संचालित 25 वां पुस्तकालय है। जिला समन्वयक चौधरी ने बताया कि जिये पहाड़ समिति द्वारा संचालित नागरिक पुस्तकालय के सौजन्य से अब तक 50 बच्चे विभिन्न शासकीय पदों में चयनित होकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय के संस्थापक 2016 के पीसीएस टॉपर व तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की मुहिम लगातार परवान चढ़ रहीं है। जिसके तहत पहला पुस्तकालय टनकपुर में प्रारंभ किया गया। इस पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के अवसर व संसाधन उपलब्ध कराना है। जिसके लिए उनको अच्छी किताबें और बेहतर पुस्तकालय उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस दौरान दरबान सिंह मेहरा, डॉक्टर हेम तिवारी, दीपक सिंह बिष्ट परिवर्तन, रमेश राम, रतन सिंह, बी एस एफ के पूर्व अधिकारी मोहन सिंह रावत, योगेश जोशी, मेमोरियल शिव शक्ति पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहें|

Breaking News

You cannot copy content of this page