कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा बैज रविवार की सुबह शिवधाम के लिए हुआ रवाना, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कैलाश यात्रियों को किया विदा।

खबर शेयर करें -

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा बैज रविवार की सुबह शिवधाम के लिए हुआ रवाना, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कैलाश यात्रियों को किया विदा, सामूहिक रूप से किया पौध रोपण ।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार की सुबह लगभग आठ बजे केएमवीएन के अधिकारियो व कर्मचारियों, भारत विकास परिषद व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की मौजूदगी मे पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने कैलाश यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के अगले पड़ाव के लिए विदा किया, इससे पूर्व समिति की टीम ने यात्रियों को तिलक लगा, फूलो की वर्षा कर सकुशल यात्रा की कामना करते हुए उनका स्वागत किया। विदाई के दौरान कैलाश यात्रियों ने टनकपुर मे हुए स्वागत और केएमवीएन की व्यवस्थाओं को बहुत ही बेहतर करार दिया। वही पालिकाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा को धार्मिक पर्यटन के लिए मील का पत्थर बताते हुए केएमवीएन की व्यवस्थाओ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम द्वारा कैलाश यात्रियों के साथ सामूहिक रूप से एक पेड़ “महादेव” के नाम रोपित किया गया । भारत विकास परिषद ने कैलाश यात्रियों को शिव चालीसा की पुस्तक भेंट कर सभी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर समूचे क्षेत्र मे हर हर महादेव की गूँज रही।

टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीसरे बैज मे आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से यात्री पहुँचे, जिनका कुमाऊनी संस्कृति और पारम्परिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने कहा सभी भक्तो को रविवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के अगले पड़ाव के लिए चेयरमेन विपिन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया ।

इस दौरान चेयरमेन विपिन वर्मा, शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, मनीष मेहरा, बद्रीराम, महेश कुमार, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, निकिता भार्गव,महक, वंशिका, गीतांजलि, यामिनी, दिया, प्रतिज्ञा, यश, विवान, भूमि, आनिया, भारत विकास परिषद के संरक्षक राजीव आर्य, अध्यक्ष भुवन चंद जोशी, सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गर्ग, अंकुर टंडन, सह सचिव कैलाश चंद्र गहतोड़ी, राजीव अग्रवाल, छवी गुप्ता, बीना अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, विम्मीआर्या, अनीता शारदा, रेनू अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page