कैलाश मानसरोवर का तीसरा जत्था शनिवार को पहुंचेगा टनकपुर, शारदा पर्यटक आवास गृह में होगा भव्य स्वागत, रविवार को सभी भक्त शिव के धाम को करेंगे प्रस्थान।
टनकपुर (चम्पावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से टनकपुर के रास्ते शुरू की गयीं कैलाश मानसरोवर यात्रा से समूचा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगा है, शनिवार की शाम देश के 15 प्रदेशों से 46 शिव भक्तो का तीसरा दल टनकपुर पहुँच रहा है, जिसमे 22 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक के भक्त शामिल है।
शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया शनिवार की शाम 46 यात्रियों का तीसरा दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए टनकपुर पहुँच रहा है। जिनका टीआरसी टनकपुर में परंपरागत तरीके से जोरदार स्वागत किया जाएगा। रात्रि विश्राम के बाद सभी तीर्थ यात्री रविवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंनें बताया इस दल में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से यात्री पहुँच रहें है। जिनके स्वागत की तैयारिया युद्ध स्तर पर की जा रहीं है।