तीसरी आँख से होंगी निगरानी – मां पूर्णागिरि धाम में 50 सीसीटीवी कैमरों की मदद से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की होंगी सुरक्षा व्यवस्था, स्मार्ट कंट्रोल रूम का ट्रायल हुआ शुरू।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तर भारत के विश्व विख्यात मां श्री पूर्णागिरि मेले की सुरक्षा व्यवस्था अब तीसरी आँख से होनें जा रहीं हैं। जिसके लिए बाकायदा स्मार्ट कंट्रोल रूम का ट्रायल शुरू हो चुका हैं। इस आशय की जानकारी मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी से शुक्रवार को प्राप्त हुई।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया मेला क्षेत्र में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहें हैं, जिसके लिए स्मार्ट कंट्रोल रूम की तैयारियां शुरू करते हुए आज से ट्रायल शुरू किया गया हैं। मेले में भीड़ भाड़ पर निगरानी के लिए ये कैमरे खासे मददगार साबित होंगे। बताते चलें मोबाईल नेटवर्क से महरूम मां श्री पूर्णागिरि धाम में अब तीसरी आँख से निगरानी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उम्मीद हैं कि आने वाले समय में भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी में तीसरी आँख खासी मददगार साबित होंगी।