डाक सेवक संघ का टनकपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का हुआ समापन, कार्यकारिणी का हुआ गठन।
टनकपुर(चंपावत)। टनकपुर में डाक सेवकों का 11वें द्विवार्षिक प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का शुक्रवार की शाम पांच बजे कार्यकारिणी गठन के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के डाक सेवकों ने तमाम समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
चुनाव अधिकारी चरण सिंह विष्ट के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें राजपाल सिंह नेगी (टिहरी) अध्यक्ष, शिव प्रसाद थपलियाल (चमोली). जय गिरी गोस्वामी (अल्मोड़ा) कार्यकारी अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह (पिथौरागढ़). देवेंद्र चमोला (पौड़ी) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश सिंह रावत (चमोली) प्रांतीय सचिव, ललित बसेड़ा (पिथौरागढ़). नागेंद्र (टिहरी) और जगदीश कपिल (नैनीताल) को सहायक सचिव, हयात सिंह (पिथौरागढ़) कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह भंडारी (पौड़ी) उप कोषाध्यक्ष, रघुनन्दन गोदियाल को लेखापाल परीक्षक चुना गया है।
इसके अलावा मथुरा प्रसाद डिमरी (चमोली), पुष्पेंद्र सिंह रावत (अल्मोड़ा) गुडवीर सिंह रावत (उत्तरकाशी) को संगठन सचिव तथा रमेश चंद्र (पौड़ी). रामकिशोर (टिहरी). भोपाल सिंह (अल्मोड़ा). एवं भाष्कर धामी को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है।
इस दौरान अधिवेशन में एआईजीडीएसयू के महामंत्री एसएस महादेवया, चरण सिंह बिष्ट, केके शर्मा, योगराज शर्मा, जगदीश रावत, चंद्रबान मेहरा, रमेश चंद्र, जगदीश रावत, आनंद सिंह, नागेंद्र सिंह, जय गिरी गोस्वामी, राकेश चंद्र, नंद किशोर, देवेंद्र चंदोला, रघुनंदन, प्रेम सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।