टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेंलें का 14 जनवरी को होगा शुभारम्भ।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेंलें का 14 जनवरी को होगा शुभारम्भ।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के गांधी मैदान में दो दिवसीय हरेला क्लब उत्तरायणी कौतिक मैले का आयोजन किया जाएगा जिसमें 14 जनवरी को टनकपुर शारदा घाट से गांधी मैदान तक छोलिया नृत्य और कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जो नगर के मुख्य चौराहों से भ्रमण करते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी। झांकियां उद्घाटन,स्टाल अवलोकन, दीपप्रज्वलन, वन्दना, स्वागत व सांस्कृतिक नृत्य, हरेला क्लब के सदस्यों का परिचय विशिष्ट अतिथियों व मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन, मेधावी छात्रों, खिलाड़ीयों, एवं टॉपर छात्रों का सम्मान व हरेला छात्रवृति वितरण सब जूनियर व जूनियर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगितायें एकल एवं ग्रुप स्थानीय कालाकारों द्वारा एकल एवं गुप डांस व बाहरी सांस्कृतिक टीमों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं 15 जनवरी को सीनियर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगितायें एकल एवं ग्रुप स्थानीय उत्कृष्ट एकल प्रतिभागियों के नृत्य कार्यक्रम रंगारंग कार्यक्रम लकी ड्रा के साथ मैले का समापन किया जाएगा। वहीं हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी ने बताया मंगलवार की सुबह 9:30 बजे टनकपुर के शारदा घाट से कुमाऊनी वाद्य यंत्र छोलिया नृत्य एवं कलश यात्रा स्कूली बच्चों की झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 12:00 बजे गांधी मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूलों के तीनों वर्गों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय डांस ग्रुपों व उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Breaking News

You cannot copy content of this page