ग्रामीणों ने मार्ग की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से लगाई फरियाद, कहा साहब रेलवे वाले रास्ता तो रोक ही रहे हैं, RTI का भी नहीं देते हैं जवाब।
टनकपुर (चम्पावत)। जनपद चंपावत के टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने बुधवार को टनकपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वो बीते करीब 30 वर्षों से मनिहारगोठ में रेलवे की भूमि के किनारे अपनी रजिस्टर्ड जमीनों पर रहते हैं,और ग्रामीणों के पास अपने घरों तक जाने का एकमात्र विकल्प रेलवे की भूमि पर बना मार्ग है और विभिन्न ग्रामीणों द्वारा 50 से अधिक वर्षों से उक्त मार्ग को आवागमन के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री/सांसद अजय टम्टा को बताया कि इससे पूर्व टनकपुर रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना में शामिल होने के कार्यक्रम के दौरान आप द्वारा रेलवे अधिकारियों को मार्ग बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। बावजूद इसके रेलवे द्वारा मार्ग निर्माण के बजाय मार्ग को पूरी तरह से खोद दिया गया है । ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मार्ग और रेलवे के कार्यों के सम्बन्ध में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगनें पर 40 दिन बाद भी रेलवे के मंडलीय प्रबंधक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। ग्रामीणों ने जल्द ही मार्ग की समस्या का समाधान करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री टम्टा ने जल्द ही रेलवे अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर मयंक पंत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, रिजवान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।