ग्रामीण ने अज्ञात कारणों के चलते किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा को देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को एक ग्रामीण नें अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए टनकपुर के उपजिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ उसका उपचार शुरू किया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
उपजिला अस्पताल के डॉ मो0 उमर नें बताया रविवार को 45 वर्षीय कमलेश पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम खेतखेड़ा टनकपुर जिला चम्पावत को उसके परिजनों द्वारा अस्पताल लाया गया, जिसने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया हुआ था। अस्पताल में उसका उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।