जल भराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर बिचई ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों नें एसडीएम आकाश जोशी को सौपा ज्ञापन
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर से लगे ग्रामीण क्षेत्र बिचई के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को बिचई ग्राम प्रधान पूनम चंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पश्चिमी बिचई क्षेत्र हाइवे से लगा हुआ ग्रामीण क्षेत्र है। जहां ग्रामीणों द्वारा खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन किया जाता हैं। उन्होंनें बताया कि हाइवे से लगे कुछ व्यक्तियों ने अपने गोदाम बना रखे हैं। जिससे एनएच का पानी गांव की ओर भर रहा है। इसके अलावा एनएच की तरफ से बनाई गई पुलिया के कारण भी पानी गांव की ओर आ रहा है। उन्होंने एसडीएम से स्थलीय निरीक्षण कर जल भराव की समस्या का निदान किये जाने की मांग की है।
इस दौरान ग्राम प्रधान पूनम चंद के अलावा अशोक पाल, योगेश चंद, संजय जोशी, भुवन चंद्र जोशी, रमेश चंद, प्रेम चंद, भोपाल चंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।