बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाये जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत फागपुर की महिलाओं नें एसडीएम टनकपुर को सौपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाये जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत फागपुर की महिलाओं नें एसडीएम टनकपुर को सौपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को ग्राम पंचायत फागपुर की महिलाओ नें बंदरों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम आकाश जोशी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंनें बंदरों द्वारा उत्पात मचाने के साथ ही फसलो को तबाह और बर्बाद किये जाने की जानकारी देते हुए इनसे निजात दिलाये जाने की मांग की है।

एसडीएम को दिए गये ज्ञापन में महिलाओं नें कहा बंदरों द्वारा ग्राम पंचायत फागपुर में घरों में रखें हुए सामान को बर्बाद कर दिया जा रहा है। उन्होंनें कहा हम लोग किसान है, लेकिन बंदरों द्वारा फसलों को तबाह कर हमारी साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया जा रहा है। बंदरों को भगाने पर वो काटने को दौड़ रहे है, कई बच्चों को काट कर वो घायल कर चुके है, स्कूल में बनने वाले मध्यान्ह भोजन में भी उनके द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है, उन्होंनें एसडीएम से बंदरों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कलावती देवी, बबली देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी, गुड़िया देवी, शांति देवी, गीता देवी, सुनिता देवी, हिमांशी, चंद्रावती, बसंती, आशा देवी, देवकी देवी, कमला देवी, राजेंद्र प्रसाद, रमेश लाल, के अलावा स्कूलों के प्रधानाचार्यो, ग्राम प्रधान के अलावा दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

Breaking News

You cannot copy content of this page