टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत दुकान में चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का शत् प्रतिशत माल बरामद।
टनकपुर (चंपावत) । जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री से चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।उल्लेखनीय है कि गोवर्धन लाल सिंह पुत्र रूप लाल निवासी गलोदिया, जिला भीलवाड़ा, राजस्थान ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनकी आइसक्रीम फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा 4 गैस सिलेंडर, 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 1 टीवी, 1 होम थिएटर, 4 बैटरियां, 1 इनवर्टर बैटरी, और 1 फर्राटा पंखा चोरी कर लिया गया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति और पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के निर्देशों के अनुसार, एक टीम गठित की गई और घटना के शीघ्र खुलासे के लिए प्रयास तेज किए गए। कोतवाली टनकपुर के प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोरंगा और विवेचक उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध युवकों को शारदा घाट से पकड़ा और कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने टनकपुर के तहसील रोड स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री से चोरी की और सामान को सालबनी जंगल में एक खंडहर कोठी में छुपा रखा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी की गई 4 गैस सिलेंडर, 1 टीवी, 4 बैटरियां, 1 इनवर्टर बैटरी, 1 फर्राटा पंखा और 1 होम थिएटर बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास सक्सेना (25 वर्ष), आशीष कुमार कश्यप (18 वर्ष) और राहुल कश्यप (19 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी टनकपुर के निवासी हैं।
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी कोतवाली टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा, विवेचक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल नासिर हुसैन और कांस्टेबल उमेश गिरी की अहम भूमिका रही।