सड़क दुर्घटना – रीठा साहिब से धार्मिक यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालु की बाईक बस्तिया के पास रपटी, एक ही परिवार के तीन लोग घायल, उपजिला अस्पताल में उपचार जारी।

खबर शेयर करें -

सड़क दुर्घटना – रीठा साहिब से धार्मिक यात्रा कर लौट रहे श्रद्धालु की बाईक बस्तिया के पास रपटी, एक ही परिवार के तीन लोग घायल, उपजिला अस्पताल में उपचार जारी।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब से अपने घर लौट रहे श्रद्धालु की बाईक बस्तिया के पास पत्थर से टकरा कर रपट गयी, बाईक रपटने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हे टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं, जहाँ डॉ आफ़ताब आलम, वार्ड व्वाय अर्जुन शर्मा सहित अन्य सवास्थ्य कर्मियों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा हैं। घायलों में एक पांच साल का बालक भी बताया जा रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तिया के पास बाईक रपटने से 31 वर्षीय सत्यब्रत राना पुत्र स्व प्यारे लाल राना, 31 वर्षीय आरती राना पत्नी सत्यब्रत राना और 05 वर्षीय यश राना पुत्र सत्यब्रत राना निवासी नानकमता जिला उधमसिंहनगर घायल हो गए जिनका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page