नगर के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से दिया गया अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण।

खबर शेयर करें -

नगर के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से दिया गया अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। नगर के एक निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया । पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में वर्तमान फायर सीजन में लोगों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक करने तथा अग्नि दुर्घटनाओं में त्वरित कार्यवाही करते हुए रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/अग्निशमन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी अभियान के तहत आज सोमवार को टनकपुर में लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा एक निजी स्कूल में छात्र छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी देते हुऐ अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के बारे में बताया गया। इस अवसर पर सभी को मॉक ड्रिल के माध्यम से घरो आदि में लगने वाली आग से बचाव, अपने आप को सुरक्षित करते हुए अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों ने मॉक ड्रिल एवं अभ्यास कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर घरों में प्रयोग होने वाली एलपीजी गैस सिलेंडर लिकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटना से बचाव के विषय में विस्तारपूर्वक मॉकड्रिल के माध्यम से बताया गया। फायर टीम में DVR धर्मेन्द्र लाल, fm तनुजा कोहली,  fm भावना पन्त और प्रिया दत्ताल मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page