कैलाश मान सरोवर यात्रा के पांचवें व आखरी दल को टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा के अगले पड़ाव के लिए किया रवाना, यात्रा का हुआ समापन।

खबर शेयर करें -

कैलाश मान सरोवर यात्रा के पांचवें व आखरी दल को टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा के अगले पड़ाव के लिए किया रवाना, यात्रा का हुआ समापन।

टनकपुर (चम्पावत)। कैलाश मान सरोवर यात्रियों का पांचवा और आखरी दल शनिवार को यात्रा के अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गया, टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने यात्रियों को फ्लेग आउट कर रवाना किया। इससे पूर्व समिति की बहनों ने शिवभक्तो की सूनी कलाई मे राखी बाँधकर बहनो का फ़र्ज निभाया। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे एक एक पौधा माँ और भाई के नाम रोपित कर रक्षा बंधन के पर्व को कैलाश यात्रियों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। यात्रा के समापन अवसर पर मैनेजर मनोज कुमार ने यात्रा के सफल आयोजन पर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियो के अलावा सामाजिक संगठनों, मीडिया कर्मियों और गणमान्य नगरिको का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय हैं कि कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पांचवा व अंतिम दल शुक्रवार की शाम टनकपुर के पर्यटक आवास गृह पहुंचा। जहाँ उनका कुमाऊं मंडल विकास निगम की टीम व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भव्य स्वागत किया गया। कैलाश मानसरोवर यात्रा के पांचवे दल में 16 राज्यों से 50 शिवभक्त शामिल हैं। जिसमे 13 महिला और 37 पुरुष इस ऐतिहासिक यात्रा के साक्षी बनने जा रहे हैं।

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के आखरी दल को शनिवार की सुबह सड़क बंद होने के कारण दो घंटा देरी seप्रबंधक मनोज कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर अगले पढ़ाव के लिए रवाना किया गया । लेकिन टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला के नजदीक सड़क शिवभक्तो के लिए भी दुखदायी साबित हो रही हैं। बताया जा रहा हैं सड़क न खुलने से शिवभक्तो को खासी दुश्वरियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार कैलाश यात्रियों का अगला पड़ाव आज लोहाघाट होने की सम्भावना व्यक्त की जा रही हैं। पर्यटक आवास गृह टनकपुर से प्रस्थान करने से पूर्व माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व मे कैलाश यात्रियों की सूनी कलाई मे राखी बाँधकर व पौध रोपण कर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कैलाश मानसरोवर यात्रा संपन्न होने पर टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार ने केएमवीएन अधिकारियो, कर्मचारियों, जिले के प्रशासनिक अधिकारियो, सामाजिक संगठनों, मीडिया कर्मियों व गणमान्य लोगो का सहयोग व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा सभी के सहयोग से यात्रा का समापन बेहतर तरीके से हुआ हैं। उन्होंने कार्यक्रम समापन पर शारदा पर्यटक आवास गृह के सभी कर्मचारियों को साधुवाद दिया।

इस दौरान शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, महेश कुमार, बद्रीराम, मनीष मेहरा, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता देवी, महक, यामिनी, यश, वंशिका, गीतांजलि, , दिया, प्रतिज्ञा, विवान, भूमि, आनिया, प्राची, प्रिंस, मोहित, राशि, राधा चौहान सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page