नेपाल में सिद्धबाबा के दर्शनों को बाइक से जा रहीं महिला तीर्थयात्री बाइक रपटने से हुई घायल, टनकपुर के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी
टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को अपने परिजनों साथ आयी बुजुर्ग महिला नेपाल के सिद्धबाबा के दर्शनों को जाने के दौरान बाइक रपटने से गिर कर बुरी तरह जख़्मी हो गयीं। जिसे घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी व वार्ड व्वाय अर्जुन शर्मा द्वारा उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा बैराज से नेपाल के ब्रह्मदेव तक तमाम बाइको के द्वारा तीर्थयात्रियों को ढोया जाता हैं। इन्हीं में से एक बाईक में सवार 60 वर्षीय रामबेटी पत्नी बहादुर निवासी मैलानी यूपी बाइक रपटने से गिर कर घायल हो गयीं। जिसका टनकपुर के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी हैं।