उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत अनिल कुमार शर्मा द्वारा 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बनबसा का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ संपन्न। 

खबर शेयर करें -

उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत अनिल कुमार शर्मा द्वारा 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बनबसा का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

बनबसा (चम्पावत)। अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत द्वारा 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बनबसा का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने सीमा चौकी के कार्यकलापों, सीमा प्रबंधन, आपसी समन्वय तथा संचालन संबंधी गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बुधवार को उनके नेतृत्व में समवाय बनबसा में SSB एवं नेपाल APF के मध्य एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान गहन विचार-विमर्श किया गया एवं दोनों पक्षों के मध्य सीमा पर आपसी सहयोग को और अधिक सुदृढ़ बनाने की रणनीतियो के तहत चर्चा की गयी। इसके उपरांत उप महानिरीक्षक ने ट्रेड एवं ट्रांजिट रूट तथा सीमा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा जवानों के मनोबल, तैनाती, परिचालन संसाधनों एवं स्थानीय समन्वय से संबंधित दिशा-निर्देश दिए । उन्होंने सीमा क्षेत्र में शांति, मित्रवत सहयोग एवं बेहतर समन्वय को SSB की प्राथमिकता बताया। भ्रमण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उन्होंने 57 वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं कार्मिकों की कार्यशैली की सराहना की और सीमा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उप महानिरीक्षक के भ्रमण के दौरान वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल, समवाय प्रभारी दिनेश कुमार यादव उपस्थित रहे। वाहिनी समन्वय बैठक के दौरान नेपाल APF से गंगाराम श्रेष्ठा SSP, राजीव श्रेष्ठा SP, लोकेन्द्र देव भट्ट, तथा जनक उपाध्याय, DSP सम्मिलित हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page