डाक सेवक संघ का टनकपुर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ मानदेय बढ़ाने और मेडिकल सुविधा देने की करी मांग।
टनकपुर(चंपावत)। टनकपुर में डाक सेवकों का 11वां द्विवार्षिक प्रदेश स्तरीय अधिवेशन गुरुवार की सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहा। इस अवसर पर प्रदेश भर के डाक सेवकों ने तमाम समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
गुरुवार को टनकपुर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड परिमंडल का अधिवेशन नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ। बैठक में मुख्य रूप से आठ से अधिक समस्याओं पर चर्चा की गई। सम्मेलन में द्विवार्षिक कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। इसके अलावा संगठनात्मक गतिविधि पर चर्चा, मंडलीय और परिमंडल स्तर की सभी समस्याओं, परिमंडल के आय-व्यय का ब्यौरा, कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। इसके अलावा उन्होंने डाक सेवकों को विभागीय किए जाने, मानदेय में बढ़ोत्तरी, मेडिकल सुविधा देने, ग्रामीण डाक सेवकों पर नए कार्यभार का दबाव न बढ़ाए जाने सहित तमाम एजेंडों पर चर्चा की।
भूपेंद्र देव ताऊ के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी, एआईजीडीएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी वेंकटेश्वर, जिलों के अध्यक्ष, सचिव समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
इस दौरान अधिवेशन में एआईजीडीएसयू के महामंत्री एसएस महादेवया, उपकोषाध्यक्ष चरण सिंह बिष्ट, सचिव केके शर्मा, पूर्व सचिव योगराज शर्मा, प्रांतीय सचिव जगदीश रावत, चंद्रबान मेहरा, रमेश चंद्र, जगदीश रावत, आनंद सिंह, नागेंद्र सिंह, जय गिरी गोस्वामी, राकेश चंद्र, नंद किशोर, देवेंद्र चंदोला, रघुनंदन, प्रेम सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।