टनकपुर के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के दो वरिष्ठ नेता भिड़े, हाथपाई तक पहुंची नौबत।
टनकपुर (चम्पावत)। संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब सत्तापक्ष के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गये। इतना ही नहीं मामला दोनों के बीच हाथपाई तक जा पहुंचा, बमुश्किल भाजपा नेताओं नें किसी तरह मामला निपटाया। हालांकि थाने की दहलीज लांघने से पहले ही मामले को संभाल लिया गया। लेकिन पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के अम्बेडकर पार्क में 14 अप्रैल सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती के कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी और नोकझोक से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गया। एक पूर्व दर्जा मंत्री व नगर के प्रथम नागरिक के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बीच हुए मसले को बमुश्किल किसी तरह निपटाया जा सका। हालांकि मामले को थाने तक पहुंचने से पहले ही निपटा लिया गया, लेकिन यह मामला दिनभर शहर में चर्चा का विषय बना रहा।
बताया जा रहा हैं टनकपुर के अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम हो रहे थे। इसी दौरान पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं में किसी बात पर गरमागरमी हो गई। बातों ही बातों में विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई। सकते में आए एक पूर्व दर्जा मंत्री और अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर किसी तरह हाथापाई को रोका। आपस में भिड़ने वाले नेताओं में एक प्रदेश व दूसरे जिला स्तर के पदाधिकारी बताये जा रहें हैं। हाथापाई में एक नेता के कपड़े भी फटनें की जानकारी सामने आ रहीं हैं। बाद में अन्य नेताओं के दखल से मामला आगे बढ़ने से रूक गया और थाने तक नहीं पहुंचा। लेकिन यह मामला पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय बना रहा। भाजपा के दोनों नेता कभी पहले आपस में अटूट मित्र बताये जा रहे हैं, लेकिन आज की घटना में दोनों के बीच हाथापाई का होना समझ से परे बताया जा रहा हैं। अलबत्ता यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।l











