टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के नजदीक भयानक सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल, उपचार के बाद किया रेफर।

खबर शेयर करें -

टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के नजदीक भयानक सड़क हादसा, दो युवक गंभीर रूप से घायल, उपचार के बाद किया रेफर।

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार की शाम लगभग पांच बजे टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में चिलियागोल के एसएसबी कैम्प के नजदीक पुल से तेज रफ्तार बाईक टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हों गये। जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रहीं हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कुछ युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार बाईक संख्या UK06AU- 1205 चिलियागोल के एसएसबी के नजदीक पुल की रेलिंग से जा टकराई, जिसमें एक युवक अशोक निवासी खटीमा पुल से नीचे गिर गया, वहीं दूसरा अश्विन पुत्र स्व प्रदीप तोमर रेलिंग में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सड़क पर लाया गया, लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखकर गाँव के युवकों नें मानवता का परिचय देते हुए कमलेश प्रहरी व रोशन खाती अपने ई रिक्शा में लादकर अस्पताल को चल दिए। अमन सिंह महर सहित तमाम ग्रामीणों नें घायलों की मदद की। ककराली गेट से एक घायल अशोक को 108 में शिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया।

उपजिला चिकित्सालय के डॉ मो0 उमर नें बताया खटीमा निवासी दो युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों युवकों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। डॉ मो0 उमर नें बताया दोनों की हालत गंभीर हैं लेकिन अशोक की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

Breaking News

You cannot copy content of this page