उद्यमिता कौशल विकास के तहत टनकपुर के ग्राम पंचायत सैलानीगोठ नई बस्ती में महिलाओं को दिया जा रहा है सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण।
टनकपुर (चम्पावत)। उद्यमिता कौशल विकास के तहत टनकपुर के ग्राम पंचायत सैलानीगोठ नई बस्ती में ओबीसी मोर्चा की कविता थापा के नेतृत्व में महिलाओं को सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें अब तक लगभग चार सौ महिलाओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
ओबीसी मोर्चा की कविता थापा नें बताया ग्राम पंचायत सैलानीगोठ नई बस्ती में उद्यमिता कौशल विकास के तहत लगातार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रहीं है, जिसमें अब तक 400 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जो स्वरोजगार की ओर एक बड़ा कदम है।
इस दौरान भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रुचि धस्माना, फरजाना, नीम चंद, धर्मानंद राय, रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशाल अग्रवाल उपस्थित रहें। ट्रेनिंग के दौरान बेहतर कार्य करने वाली रेखा देवी, आशा चंद, रेखा भंडारी और हमेशा उपस्थित रहने वाली उषा देवी के कार्यों की प्रशंशा की गयीं।