नशामुक्त भारत अभियान के तहत बनबसा क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग घटनाओ में 06.77 ग्राम हेरोइन के साथ दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, एक मोटर साइकिल सीज़।
बनबसा (चम्पावत)। पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्दॆशन मे मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सोमवार को दो अलग अलग घटनाओ मे देवीपुरा तिराहे, बनबसा से अभियुक्त 24 वर्षीय नरेन्द्र मढे पुत्र दत्ती सिह मढे, निवासी सुन्दरपुर लालपुर, नगरपालिका बेजकोट 09 थाना महेन्द्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 02.60 ग्राम अवैध हेरोइन तथा स्ट्रांग फार्म निकट यात्री प्रतिक्षालय बनबसा के निकट से अभियुक्त 20 वर्षीय हुजैफ अंसारी पुत्र सरताज आलम निवासी वार्ड नं0 02 मस्जिद वाली गली बनबसा जिला के कब्जे से 04.17 ग्राम अवैध हेरोइन मय वाहन मो0सा0 UK 03 B-6662 से परिवहन करते हुये बरामद कर गिरफ्तार किया गया । दोनों के विरुद्ध थाना बनबसा में उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा मे धारा 8/22/27/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, उ0नि0 दिलबर सिह भण्डारी, हे0का0 राकेश उप्रेती, हे0कानि0 प्रकाश सिह, कानि0 अनिल कुमार और कानि0 बलवन्त सिह मौजूद रहें।