नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत बनबसा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही कर 8.03 ग्राम स्मैक बरामद कर दो अभियुक्तो को बाईक सहित किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा मे पुलिस तथा एस0ओ0जी0 की संयुक्त कार्यवाही मे टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने नशा मुक्त अभियान के तहत धनुष पुल के नजदीक स्मैक बरामद कर दो नेपाल मूल के तस्करो को गिरफ्तार किया है, वही तस्करी मे प्रयुक्त नेपाल नं की बाईक को भी जब्त किया है। इस आशय की जानकारी बनबसा पुलिस से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे पुलिस टीम ने रविवार को घनुष पुल चौकी बैरियर के निकट खटीमा- बैराज बन्धा मार्ग से 24 वर्षीय अभियुक्त सुरेंद्र ठकुराठी पुत्र पुष्कर ठकुराठी निवासी ग्राम बागफाटा वार्ड नं 19 नगर पालिका भीमदत्त कंचनपुर महेन्द्र नगर नेपाल के कब्जे से 3.62 ग्राम और 24 वर्षीय दीपेन्द्र बिष्ट पुत्र पुछेन्द्र बहादुर बिष्ट निवासी उपरोक्त के कब्जे से 4.41 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। वही तस्करी मे प्रयुक्त नेपाल नं की बाईक संख्या सा0प0प्रा0 09092 प0 6847 को जब्त किया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
संयुक्त टीम मे थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कोरंगा, उ0नि0 अरविन्द कुमार प्रभारी चौकी बैराज, हे0का0 विजय राणा, का0 विक्रम सिंह के आलावा एस0ओ0जी0 प्रभारी लक्ष्मण सिह जगवाण, हे0का0 मतलूब खांन, हे0का0 गणेश सिंह, का0 उमेश राज, का0 कुलदीप सिंह और का0 सूरज कुमार मौजूद रहे।