शासन के निर्देशों के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत “एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” कार्यक्रम के अन्तर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान।
टनकपुर (चम्पावत) गुरूवार को शासन / प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत “एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत बनबसा कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय पशु चिकित्सालय, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत बनबसा की अध्यक्ष रेखा देवी, अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी द्वारा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। तत्पश्चात नगर के मीना बाजार तिराहे से राजकीय महाविद्यालय बनबसा तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, सभासद योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, काजल रत्नाकर, मनोज कुमार, पंचायत कर्मी जगदीश जोशी, भूपेन्द्र तिवारी, प्रकाश चन्द, योगेश बेलवाल, पंकज चौड़ाकोटी, कुसुम देउपा के साथ पंजाब नेशनल बैंक से रवि कुमार, आशुतोष ग्रामीण बैंक से कमलेश शाह, पशु चिकित्सालय से डॉ० फरहीन ताहिर प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र से नर्सिंग ऑफिसर ज्योति रावत, मुकेश कुमार एवं संगीता बोहरा व बीना ज्याला पैरा लीगल वॉलिन्टियर अर्जुन सिंह, प्रकाश चन्द्र, पूजा जोशी, ऋतु महर, हरिप्रिया जोशी, स्वाति पर्यावरण सुपरवाईजर ओमपाल, प्रमोद के साथ-साथ समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।