वैश्विक नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी निवारण के अंतर्गत 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। गुरूवार कों एसएसबी द्वारा वैश्विक नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी निवारण के अंतर्गत सीमा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों में नशा मुक्त भारत अभियान के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए मनोहर लाल कमांडेंट 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सितारगंज के दिशा-निर्देशन में 26 जून गुरूवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जनपद चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों के भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में जन-जागरूकता रैली के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया। जिसमें एसएसबी सीमा चौकियों से लगभग 350 एस.एस.बी कार्मिकों, 150 स्कूल के छात्र –छात्राओं एवं 260 सीमावर्ती ग्रामीणों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर नशे से दूर रहने एवं नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान करने का संकल्प लिया। वाहिनी मुख्यालय सितारगंज के आस-पास इलाके में सिद्धगर्ब्यांग गाँव तक एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने नशा मुक्त भारत अभियान बैनर तले उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना कार्यक्रमों में भी एस.एस.बी की सक्रिय भूमिका रही है । इस अवसर पर दीपक तोमर उप-कमांडेंट, निरीक्षक मुन्नी बाई के नेतृत्व में SSB के तमाम जवान व ग्रामीण मौजूद रहे।