एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत 57वीं बटालियन एसएसबी द्वारा सीमांत क्षेत्रो में किया गया पौधरोपण एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ली गयी शपथ।

खबर शेयर करें -

एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत 57वीं बटालियन एसएसबी द्वारा सीमांत क्षेत्रो में किया गया पौधरोपण एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ली गयी शपथ।

टनकपुर (चम्पावत)। मनोहर लाल, कमान्डेंट 57 बटालियन एस.एस. बी. के निर्देशनुसार, 57वीं बटालियन एसएसबी के द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमांत क्षेत्र में स्वच्छता और हरियाली का संदेश फैलाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत टनकपुर, बनबसा एवं धनुषपुल में “स्वच्छता पर शपथ” के तहत शपथ ग्रहण की गयी, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एसएसबी कर्मियों ने पौधे लगाए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ अपने जीवन में मातृ सम्मान और प्रकृति की देखभाल के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं ।

समवाय बनबसा में जसोबंता सेनापति सहायक कमांडेंट, धनुषपुल में निरीक्षक कमलेश कुमार एवं टनकपुर में निरीक्षक हरेंदर सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण आज के युग में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। इसके अलावा, पौधरोपण के माध्यम से हम अपने पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं और इस पहल से मातृ प्रेम को भी प्रदर्शित कर सकते हैं।”

इस कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मियों ने अपने-अपने लगाए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया | मौके पर निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक अरुण कुमार आदि मौजूद रहे |

Breaking News

You cannot copy content of this page