तस्करी – नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पाटी मे 2.520 किलो चरस के साथ एक

खबर शेयर करें -

तस्करी – नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पाटी मे 2.520 किलो चरस के साथ ए अभियुक्त को बाईक सहित किया गिरफ्तार।

पाटी (चम्पावत)। नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पाटी मे 2.520 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को बाईक सहित गिरफ्तार किया । जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर घटना मे प्रयुक्त बाईक को जब्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी अजय गणपति के निर्देश तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी अभियान के तहत थाना पाटी पुलिस एवं एस0ओ0जी0 द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए किमाड़ीधार, थाना पाटी से अभियुक्त 22 वर्षीय अशोक चन्द्र भट्ट पुत्र भोला दत्त भट्ट, निवासी ग्राम तलमाटा, बिरगुल, थाना चम्पावत जिला चम्पावत को मो0 साईकिल Apache RTR 160 रजिस्ट्रेशन नं0 Uk 07 FG 3291 सहित गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे सें 2 किलो 520 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार किया गया । बताया जा रहा है मो0 सा0 के पीछे बैठा व्यक्ति चैकिंग होते देख चकमा देकर जंगल से भाग निकला। पुछताछ में भागें अभियुक्त का *नाम दीपक भट्ट पुत्र पानदेव भट्ट निवासी ग्राम तलमाटा बिरगुल थाना चम्पावत जिला चम्पावत प्रकाश में आया जिसकी तलाश एंव गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।

उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बेरोजगार होने के कारण फरार दीपक भट्ट ने लालच देकर चरस तस्करी में अपने साथ लगा लिया तस्करी में उसे कमीशन मिलता था , यह चरस रिश्ते के भाई दीपक भट्ट के घर में तैयार कर व छोटी-छोटी मात्रा में गांव से इकट्ठा कर यू0पी0, हल्द्वानी व रीठा साहिब मेले एंव देवीधुरा मेले में आयें लोगों को बेची जाती है।

पुलिसे टीम मे उ0नि0 लक्ष्मण सिह जगवाण प्रभारी एसओजी, हे0का0 गणेश सिंह, हे0का0 मतलूब खांन, हे0का0 महेन्द्र डंगवाल, का0 मौ० नासिर, का0 सूरज कुमार, का0 अशोक वर्मा के अलावा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, अ0उ0नि0 सागर बिष्ट, का0 कमल गोस्वामी और का0 संतोष सिंह मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page