स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के तहत एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर टनकपुर के दयानन्द इंटर कालेज में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को स्वच्छ भारत मिशन परियोजना अंतर्गत परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा शहर में चलाये जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद टनकपुर के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा-निर्देश पर श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया गया।
जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आर० के० मिश्रा द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथ्कीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये से संबंधित समस्त जानकारी दी गयी। साथ-साथ ही टनकपुर शहर को साफ-स्वच्छ शहर बनाने हेतु शहर के प्रत्येक नागरिक एवं स्कूल के सभी बच्चों को अपने-अपने घर से ही इसकी शुरूआत करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को अपने-अपने घरों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई संबंधी एक जागरूकता पोस्टर या स्लोगन तैयार कर अपने-अपने घरों में टांगने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष के अलावा पालिका के कर्मचारी एवं स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाओ सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।