दो महीने तक चलने वाले ऑपरेशन स्माईल के तहत सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा नें अन्य विभागों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

खबर शेयर करें -

दो महीने तक चलने वाले ऑपरेशन स्माईल के तहत सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा नें अन्य विभागों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस के पर्यवेक्षण में गुमशुदाओं की तलाश किये जाने हेतु दो महीने तक ऑपरेशन स्माइल चलाया जायेगा। जिसको लेकर सीओ शिवराज सिंह राणा नें मंगलवार की शाम चार बजे सम्बंधित विभागों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सहभागिता व समन्वय स्थापित किये जाने की अपील की।

पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा द्वारा जनपद के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, अभियोजन, श्रम, बाल कल्याण समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठी की गयी। जिसमें गुमशुदाओं की तलाश हेतु उपरोक्त विभागों से 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाने हेतु सहभागिता निभाने की बात कहीं गयी।

गोष्ठी मे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वर्ष 2017 से अभियान समाप्ति तक बरामद हेतु शेष समस्त गुमशुदा बच्चों, पुरूषों व महिलाओं को तलाश करने, पंजीकृत गुमशुदाओं विशेषकर महिलाओं और नाबालिक बालक व बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने, गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश व सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी अनिवार्य रूप से करने, गुमशुदाओं को तलाश किये जाने हेतु आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करने, गुमशुदाओं को बरामद किये जाने हेतु नियमानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, गुमशुदाओं के बरामद होने पर उनकी सुपुर्दगी /पुनर्वास के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने,सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर गुमशुदाओ की बरामदगी हेतु शत प्रतिशत प्रयास करते हुए ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में डा0 रश्मि पंत एसीएमओ चम्पावत, आर एस सामंत जिला समाज कल्याण अधिकारी, तनुजा वर्मा एसपीओ चम्पावत, मीनू पंत संरक्षण अधिकारी, आनन्दी अधिकारी अध्यक्ष सीडब्लूसी, संतोषी तथा उ0नि0 सुरेन्द्र खड़ायत एएचटीयू आदि उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page