योग बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पूर्व अभ्यास में योग शिविर का किया गया आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को योग बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम के पूर्व अभ्यास में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में SSB बनबसा 57 वाहिनी के AC जे. सेनापति एवं ग्राम सभा फागपुर की जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रही । योग संचालन में नवग्रह योग के संचालक डॉ. नवजीत जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 55 योग साधकों द्वारा योगाभ्यास किया गया, एवम योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया,
योग कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल अधिकारी डॉ विनोद कुमार विश्वकर्मा, सह नोडल अधिकारी डॉ गोपाल सिंह ,डॉ सुरेश कश्यप एवम फार्मेसी अधिकारी दीपक सिंह के अलावा नवीन चंद्र जोशी ,महेश जोशी, गोविंद बल्लभ कापड़ी उपस्थित रहे ।