चोरी की वारदात – बंद घर मे अज्ञात चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, घर से नगदी, ज़ेवर हुए चोरी, पीड़िता ने टनकपुर कोतवाली मे दी तहरीर, पडोसी की सूचना पर मिली ताले टूटे होने की जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर से लगे ग्राम पंचायत मनिहारगोठ मे अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है, पीड़िता विगत दस दिनों से अपने मायके मे परिजनों के साथ थी। मकान का ताला टूटे होने की जानकारी पडोसी से मिलने पर परिजन आनन फ़ानन मे अपने घर पहुचे जहाँ घर का सभी सामान अस्त व्यस्त था । चोरो ने नगदी और ज़ेवर सहित घर की अन्य चीजों पर हाथ साफ कर लिया, जिसकी सूचना शनिवार को पुलिस को दी गयी।
पुलिस को दी गयी तहरीर मे पीड़िता नीतू देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत ने बताया वह लगभग दस दिन पूर्व अपने परिवार के साथ नई बस्ती वार्ड नं पांच टनकपुर स्थित अपने मायके आयी हुई थी। शनिवार की सुबह उनकी पड़ोसन ने घर का मुख्य गेट खुला होने की जानकारी दी। जिसके बाद वह अपने घर पहुचे जहाँ सभी सामान अस्त व्यस्त पाया गया। उन्होंने बताया अज्ञात चोरों ने उनके घर से 02 कान के झुमके, दो पायल, दस हजार की नगदी और एक सिलाई मशीन चोरी कर ली। उन्होंने पुलिस से चोरी के मामले मे आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किये जाने की गुहार लगायी है।