भवन निर्माण कार्य के दौरान गिरने से यूपी का मजदूर हुआ घायल, टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को टनकपुर के आमबाग में भवन निर्माण के दौरान एक मजदूर गिरने से घायल हो गया, जिसके सर में गंभीर चोट आयी। जिसे आपात कालीन वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ डॉ उमर द्वारा उसका उपचार शुरू किया गया। उन्होंनें बताया मजदूर के सर में गहरा जख्म है, जिसकी गंभीर दशा को देखते हुए उसे उपचार के बाद भर्ती किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आमबाग में भवन निर्माण के दौरान अचानक गिर जाने से मजदूर घायल हो गया। बताते है ज़मीन में लोहे की टीन में गिरने से उसके सर में गंभीर जख्म हुआ है। डॉ उमर नें बताया 35 वर्षीय भोजराज राणा पुत्र दिनेश राणा निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। उसके सर में गहरा जख्म होनें के कारण प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। लगभग 24 घंटे उसे मेडिकल टीम की देख रेख में रखा जाएगा, फिलहाल वर्तमान समय में उसकी हालत खतरे से बाहर प्रतीत हो रही है।
मेडिकल टीम में डॉ उमर के अलावा वार्ड बॉय कर्मवीर आर्य और अर्जुन शर्मा मौजूद रहे। बताते चले घायल मजदूर के साथियों नें बताया उसे मिर्गी की शिकायत है, जिस कारण चक्कर आने पर वो गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।