टनकपुर में “उत्तराखंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन” का हुआ गठन, बाबूलाल यादव बने अध्यक्ष व दीपक फुलेरा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर में निकाय चुनाव की गहमा गहमी के दौरान पत्रकारों नें “उत्तराखंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन” की जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें सर्व सम्मति से बाबूलाल यादव को अध्यक्ष एवं मयंक पंत को महामंत्री चुना गया। जिसमें संगठन द्वारा जन सरोकारों के लिए कार्य किये जाने का संकल्प लिया गया।
नगर के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकारों की बैठक में विभिन्न विषयों पर मंथन करने के उपरांत डिजिटल मीडिया संगठन को अस्तित्व में लाया गया। बैठक में सर्व सम्मति से “उत्तराखंड डिजिटल मीडिया एसोसिएशन” की जिला कार्यकारिणी का गठन कर बाबूलाल यादव को अध्यक्ष, दीपक फुलेरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मयंक पंत महामंत्री, आबिद हुसैन व विनोद पाल संगठन मंत्री, शुभम गौड़ कोषाध्यक्ष और पुष्कर सिंह महर को मीडिया कॉर्डिंनेटर चुना गया। संगठन का जल्द ही विस्तार करने के साथ ही पत्रकारों के हितों और जनसरोकारों पर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गयीं।