उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के मोहन राम बने चम्पावत के जिला अध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का विस्तार।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा के मोहन राम बने चम्पावत के जिला अध्यक्ष, जल्द होगा कार्यकारिणी का विस्तार।

टनकपुर (चम्पावत)। जनपद चम्पावत के बनबसा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम को उत्तराखंड अनुसूचित जाति /जनजाति /पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा नें चम्पावत जिले का जिला अध्यक्ष घोषित किया हैं। प्राइमरी पाठशाला फागपुर में महासभा की आयोजित बैठक में जिला संयोजक रिटायर्ड बीडीओ कैलाश राम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम को जिला अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष मनोनीत होनें के बाद मोहन राम नें कहा कि वह महासभा संगठन को जिला स्तर पर मजबूती देने का कार्य करेंगे। जिला ईकाई में अपने अपने क्षेत्र में समाज सेवा के कार्यों को बखूबी अंजाम देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को महासभा से जोड़कर बेहतर संगठन बनाएंगे ताकि महासभा के विचारों और कार्यों को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जा सके।

महासभा के जिला अध्यक्ष बनने पर मोहन राम को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चंद्र, प्रदेश महामंत्री रघुनाथ लाल आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, डॉ राधा बाल्मीकि, प्रदेश सचिव राजू महर आदि नें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए कहा कि संघर्षशील, जुझारू और ईमानदार मोहन राम के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन धरातल पर मजबूत होगा, और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा।

बैठक में फागपुर के ग्राम प्रधान हर्ष बहादुर चंद्र, उप प्रधान खुशाल राम, कैप्टन चन्दर राम टम्टा, कैलाश चंद्र भारती, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश प्रसाद पिलखवाल, जगदीश बहादुर थापा, भरत राम, सुरेश राम, गणेश राम, जगदीश राम, दीपक राम, कुंदन राम टम्टा, दीवानी राम, मनोज कुमार, बलदेव कुमार, प्रकाश चंद्र, विजय कुमार, रमेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page