टनकपुर डिपो को नई बसो में से एक भी बस नहीं मिलने से नाराज उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

खबर शेयर करें -

टनकपुर डिपो को नई बसो में से एक भी बस नहीं मिलने से नाराज उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने सीएम कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

टनकपुर (चम्पावत)। पंद्रह अक्तूबर तक उत्तराखंड परिवहन निगम को 130 बसे मिलने जा रही है। लेकिन इसमें मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर डिपो का नाम नहीं होने से मजदूर संघ नाराज है। नाराज उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के प्रशासनिक अधिकारी जेएस नेगी को सौंपा। जिसमे उन्होंने 130 बसों के बेड़े में से टनकपुर डिपो को भी बसे उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ के संयुक्त क्षेत्रीय मंत्री गौरव गुप्ता ने बताया टनकपुर डिपो के पर्वतीय मार्ग नैनीताल, रामनगर, बेरीनाग, झूलाघाट एवं धारचूला के लिए बसों की नितांत आवश्यकता है। लेकिन हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री की विधानसभा के टनकपुर डिपो का नई बसों को उपलब्ध कराए जाने में कही नाम ही दर्ज नहीं है । उन्होंने टनकपुर को भी बसे उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, ताकि बसों की कमियों से जूझ रहे टनकपुर डिपो को भी नई बसे उपलब्ध हो सके।

उन्होंनें बताया उत्तराखण्ड परिवहन निगम हेतु 130 बसे AGGL Goa में बनाई जा रही है, जिसकी प्राप्त होने की सम्भावनाये 15 अक्टूबर 2024 तक जताई गई है। चूँकि उक्त मॉडल की बसों का प्रयोग निगम द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है। इसलिये सम्बन्धित डिपो के चालक / तकनीकी कार्मिको को प्रशिक्षण प्राप्त कराये जाने की कार्यवाही हेतु पत्र में उल्लेखित 13 डिपो अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, बागेश्वर, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, पर्वतीय डिपो, ऋषिकेश, श्रीनगर एवं कोटद्वार डिपो के सहायक महाप्रबन्धक के नाम व उनके मोबाईल नम्बर अंकित कर उक्त नम्बरो पर प्रशिक्षको द्वारा संपर्क किये जाने हेतु कहा गया है। उक्तानुसार प्राप्त पत्र में टनकपुर डिपो का नाम अंकित न होने से यह पूर्ण सम्भावनाये है कि टनकपुर डिपो को नई बस उपलब्ध नहीं कराई जायेगी।

इस दौरान डिपो मंत्री मनीष कुमार पाल, कृष्ण अधिकारी, दीपचंद शाह, कुलदीप गुप्ता के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page