पशु चिकित्सालय टनकपुर में अपर निदेशक डॉ बीएस जंगपांगी की अध्यक्षता में छठे चरण हेतु एफएमडी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को अपर निदेशक गढ़वाल मंडल डॉ बीएस जंगपांगी की की अध्यक्षता में छठे चरण हेतु एफएमडी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। अपर निदेशक डॉ बीएस जंगपानी द्वारा पंचमुखी गौशाला टनकपुर से टीकाकरण का शुभारंभ करने के साथ हरी झंडी दिखाकर टीम को टीकाकरण हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान डॉ विजयपाल प्रजापति वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर, सचिन चमोलिया पशुधन प्रसार अधिकारी उचौलीगोठ, राजेंद्र कुमार प्रयोगशाला सहायक, अनिल कुमार वैक्सीनेटर, सीता देवी पशुधन सहायिका तथा पशु सखी मंजू ओली रेनू बोरा गंगा देवी उपस्थित रही।